अनुगूँज
गगन दीप की कविताएं, नज़्में और अशआर
Anugoonj: Poems, Nazms and Verses by Gagan Deep
Pages
मेरी रचनाएं
कुछ मेरे बारे में
संपर्क
चाँद के उस पार
नक़्श किसी के प्यार के
बिखरे हुए हैं जां-ब-जां
मेरी ज़िंदगी के पन्नों पर।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
रात के आँचल से
जो रात के आँचल से निकल के
दबे पाँव उतरा था
मेरे मन के आँगन में
और ठहर गया दो पल को
मेरी अधमुंदी पलकों पे।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
ख़्वाब की ताबीर
(
एक मज़दूर की ज़ुबानी
)
किसी सयाने** ने कहा
के ख़्वाब वो नहीं
जो देखते तुम नींद में
ख़्वाब तो वो है
जो तुम्हें सोने ही ना दे।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
लाड़ली
मैं झनकार हूँ जीवन की
मैं फुहार हूँ सावन की
मैं चिड़िया वन-उपवन की
मैं कोयल हूँ नंदन-वन की!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मेरे चंद अशआर - 2
कभी कभी दिल मेरा
मुझसे पूछता है दफ़अतन
किसकी फ़िराक़ में खड़े
किसके मुंतज़िर हो तुम
इस रहगुज़र से आज तक
हो कर नहीं गुज़रा कोई!
*दफ़अतन = अचानक
(Suddenly)
*फ़िराक़ = खोज
(Search)
*मुंतज़िर = प्रतीक्षा करने वाला
(Expectant, One who waits)
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
यादों की मिट्टी
क्यूं ज़ुबां ठिठक जाती है मेरी रू-ब-रू उनके मुझे क्या मालूम
कितना कुछ कहने को है मेरे दिल में उन्हें क्या मालूम!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
ख़्वाब की रहगुज़र
शब-ए-ख़ामोश में
नींद के आग़ोश में
डूबा था मैं जब बेख़बर
मेरे ख़्वाब की रहगुज़र
से कोई हो कर गुज़रा
दबे पॉंव छू कर मुझे
क्या वो तुम थे...?
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
माँ का आँचल
कितना सुकूं है
माँ के मुलायम आँचल में
जिसमें सिमट कर
हर बच्चे की आँखों में
एक नूर चमकने लगता है
और होठों पे एक मीठी सी
मुस्कान थिरकने लगती है!
©
गगन दीप
ख़्वाहिशों का अमल
नग़मा कभी तुम नज़्म कभी हो, कभी रुबाई कभी ग़ज़ल
संगीत सुनाई दे फ़िज़ा में, लहराए जब तेरा आँचल!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
कोरा आसमां
तुम...
चले भी आओ
अपनी कमनीय, मधुर
चितवन को बिखरा दो
इन बहकी हवाओं में...
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मुस्कान
(एक मित्र की बिटिया की स्मृति को समर्पित)
देखा नहीं जिसको हमने
नज़रों से कभी
जाने कब, कैसे वो
प्यारी सी ‘मुस्कान’...
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
कितने सच...
एक ज़माना था जब,
सच सिर्फ़ एक
हुआ करता था
उसके सिवा सब झूठ...
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
तुम
तुम औरों की सब सुनती हो
फिर उनका मर्म समझ कर
जीने का अंदाज़
उन्हें सिखलाती हो,
कभी मुझ से कहो
तुम अपने दिल की बात
किसे बतलाती हो।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
ज़िंदगी
सोचा था आसमां को
तराशेंगे हम कभी...
एक मुश्त आसमां को भी
तरसा दिया हमें।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
रेशा रेशा ख़्वाब
ख्व़ाहिश थी तुमसे रू-ब-रू दो बात कर सकूँ
मुझसे तो जब मिले तुम एक भीड़ में मिले।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
सिंदूरी धूप
मेरे हिस्से की धूप को
मांग में तुम अपनी रख लो
कुछ रंग सिंदूरी हो जाए
फिर लौटा देना मुझको
मैं ओढ़ लूंगा तब इसको
अपनी रातों के साए पर।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
गीत
गीत जो बोया बरसों पहले
अधरों पर वो आज खिला है।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मेरे चंद अशआर - 1
ख़यालों के झुरमुट में, एक शक्ल फिर उभर आई,
देखा जो मैंने दूर तक, उफ़क़ पे वो नज़र आई!
डूब कर देखा, जो उसकी नीम-बाज़ आँखों में,
कोई खो गया नशे में, किसी को ज़िंदगी नज़र आई!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
बचपन
कभी तो हमसे आ के मिल
ऐ ज़िंदगी
अपनी पुरानी शक्ल
और उस अंदाज़ में
जो छूट गया उस मोड़ पर
जहां बचपन था
मासूम सा अल्हड़पन था
वहां पानी का मटमैला सा
एक टूटा-फूटा जोहड़ था
और उम्मीदों से भरी हुई
काग़ज़ की नावें चलती थीं!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
आवाज़
सुनो ग़ौर से तुम अगर
तो हर ख़ामोशी
हरेक सन्नाटे की
आवाज़ होती है...
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
एक पल
वो एक पल अकेला
जो संग हमारे चल रहा
वही एक पल अपना है
उसके सिवा कुछ भी नहीं!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मेरी पहचान
तय किए थे जिन पर
उम्र के मरहले कई
ग़र्द उन्हीं राहों की
जम गई है माज़ी के
पीले पड़े दरीचों पे!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
Newer Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)