जो रात के आँचल से निकल के
दबे पाँव उतरा था
मेरे मन के आँगन में
और ठहर गया दो पल को
मेरी अधमुंदी पलकों पे।
चाँदनी का नूर न था वो
कोई सय्यारा भी नहीं
नाज़ुक सा एक ख़्वाब था बस
तेरी ख़ुशबू ले के लाया था
तेरी यादें बना के चला गया।
*नूर = प्रकाश, ज्योति, चमक (Light, Glow)
*सय्यारा = सैर करने वाला/घूमने वाला तारा (Moving Star/Planet)
© गगन दीप
दबे पाँव उतरा था
मेरे मन के आँगन में
और ठहर गया दो पल को
मेरी अधमुंदी पलकों पे।
चाँदनी का नूर न था वो
कोई सय्यारा भी नहीं
नाज़ुक सा एक ख़्वाब था बस
तेरी ख़ुशबू ले के लाया था
तेरी यादें बना के चला गया।
*नूर = प्रकाश, ज्योति, चमक (Light, Glow)
*सय्यारा = सैर करने वाला/घूमने वाला तारा (Moving Star/Planet)
© गगन दीप