माँ का आँचल

कितना सुकूं है
माँ के मुलायम आँचल में
जिसमें सिमट कर
हर बच्चे की आँखों में
एक नूर चमकने लगता है
और होठों पे एक मीठी सी
मुस्कान थिरकने लगती है!

© गगन दीप

ख़्वाहिशों का अमल

नग़मा कभी तुम नज़्म कभी हो, कभी रुबाई कभी ग़ज़ल
संगीत सुनाई दे फ़िज़ा में, लहराए जब तेरा आँचल!