अनुगूँज
गगन दीप की कविताएं, नज़्में और अशआर
Anugoonj: Poems, Nazms and Verses by Gagan Deep
Pages
मेरी रचनाएं
कुछ मेरे बारे में
संपर्क
रेशा रेशा ख़्वाब
ख्व़ाहिश थी तुमसे रू-ब-रू दो बात कर सकूँ
मुझसे तो जब मिले तुम एक भीड़ में मिले।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
सिंदूरी धूप
मेरे हिस्से की धूप को
मांग में तुम अपनी रख लो
कुछ रंग सिंदूरी हो जाए
फिर लौटा देना मुझको
मैं ओढ़ लूंगा तब इसको
अपनी रातों के साए पर।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
गीत
गीत जो बोया बरसों पहले
अधरों पर वो आज खिला है।
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मेरे चंद अशआर - 1
ख़यालों के झुरमुट में, एक शक्ल फिर उभर आई,
देखा जो मैंने दूर तक, उफ़क़ पे वो नज़र आई!
डूब कर देखा, जो उसकी नीम-बाज़ आँखों में,
कोई खो गया नशे में, किसी को ज़िंदगी नज़र आई!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
बचपन
कभी तो हमसे आ के मिल
ऐ ज़िंदगी
अपनी पुरानी शक्ल
और उस अंदाज़ में
जो छूट गया उस मोड़ पर
जहां बचपन था
मासूम सा अल्हड़पन था
वहां पानी का मटमैला सा
एक टूटा-फूटा जोहड़ था
और उम्मीदों से भरी हुई
काग़ज़ की नावें चलती थीं!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
आवाज़
सुनो ग़ौर से तुम अगर
तो हर ख़ामोशी
हरेक सन्नाटे की
आवाज़ होती है...
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
एक पल
वो एक पल अकेला
जो संग हमारे चल रहा
वही एक पल अपना है
उसके सिवा कुछ भी नहीं!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
मेरी पहचान
तय किए थे जिन पर
उम्र के मरहले कई
ग़र्द उन्हीं राहों की
जम गई है माज़ी के
पीले पड़े दरीचों पे!
...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें»
Newer Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)